बाल बढ़ाना-
• बरगद की जटा पीस लीजिए,इसमें नींबू का रस मिलाकर इसका लेप बना लीजिए। इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगायें एक घंटे बाद नींबू मिले जल से धो लें। फिर नींबू का रस मिलाकर नारियल का तेल लगाना चाहिए।
• अरहर की दाल का पेस्ट बालों की जड में लगायें
• लौकी कद्दूकस कर उसका पानी निकालकर बालों की जडों में लगायें
• तोरई (सब्जी) को छोटा छोटा काटकर सुखा लें इसे जैतून या नारियल के तेल में इतना पकाये कि तोरई जल जाय तेल ठंडा होने पर उसे हाथ से मसलकर तेल छान लें अब इसे लगायें।
रूसी से बचने के ऊपाय
• बालों में रूसी होना बालों के प्रति लापरवाही की आम समस्या है. रूसी से बचने के लिये बालों की नित्य सफाई, कंघी व ब्रश करना जरूरी है. साबुन और शैंपू का प्रयोग कम करें.
रूसी निकालने के लिये नींबू सबसे अच्छा उपाय है नींबू में दही मिलाकर लगायें पुरानी रूसी खत्म होगी।
• रूसी से बचने के ऊपाय एक चम्मच शुध्द् सिरका पानी में डालकर रूई से सर की त्वचा पर लगाये रात मे सर पर कपडा बांध ले ताकि बिस्तर खराब न हो सुबह ,शैपू कर ले और फिर सिरके की विधि दुहरायें इस तरह हफ्ते में एक बार करे तीन माह तक।
• बालों को गरम तौलिये से भाफ दें
• एसप्रिन की गोलियां गुनगुने पानी में डालकर बालों की उससे मालिश करें 15.20मि.बाद बालोंको साफ कर लें
• एक भाग सेब का रस तीन भाग पानी डालकर सर की त्वचा में लगायें लगभग बीस मिनट तक मलें फिर सर धो लें
• डेढ चम्चम काली मिर्च ,दो चमम्च सिरका ,एक नीबू का रस आधा कप मलाई वाला दूध,अच्छी तरह मिला कर सर की त्वचा पर मालिश करे. एक घंटे बाद शैपू करें इसतरह हफ्ते मे दो तीन बार करें।
• एक चम्मच शुध्द् सिरका पानी में डालकर रूई से सर की त्वचा पर लगायें, रात मेंसर पर कपडा बांध लें ताकि बिस्तर खराब न हो सुबह शैपू कर ले औरफिर सिरके की विधि दुहरायें इस तरह हफ्ते में एक बार करें तीन माह तक .
• रूसी निकालने के लिये नींबू सबसे अच्छा उपाय है नींबू में दही मिलाकर लगायें पुरानी रूसी खत्म होगी।
No comments:
Post a Comment