grah 1 3

ss

Thursday, 18 May 2017

हक्का नूडल्स रेसिपी

हक्का नूडल्स-

आवश्यक सामग्री:-

1 पैकेट हक्का नूडल्स
1 कप हरे, पीले और लाल शिमला मिर्च,बारीक कटे हुए
1 गाजर पतले टुकड़ों में कटी हुई
4-5 हरे प्याज लम्बे स्लाइस में कटा हुआ
8-10 बीन्स, कटी हुई
1 कप पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
3-4 लहसुन बारीक कटे हुए
2 चम्मच सोया सॉस
4 चम्मच तेल
1 चम्मच वेनिगर
1 चम्मच चिली सॉस
आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार

विधि:-

- एक बड़े बरतन में करीब 2 लीटर पानी गरम करने के लिए रखें. जब पानी उबलने लग जाए तो इसमें हक्का नूडल्स , नमक और 2 चम्मच तेल डालिए.

- नूडल्स पूरी तरह पकने के पहले गैस बंद कर दें. नूडल्स को किसी छलनी में निकालकर ठंडे पानी से अच्छी तरह धो लें.

- पूरा पानी निकाल कर एक तरफ रख दें.

- अब तेज आंच पर एक कड़ाही में तेल गरम करें.

- इसमें लहसुन और प्याज डालकर 1 मिनट तक भूनें फिर बाकी सारी कटी हुई सब्जियां मिलाकर करीब 2-3 मिनट तक लगातार चलाते हुए भूनें.

- फिर इसमें नूडल्स मिला दें,

- सोया सॉस, चिली सॉस , वेनेगर, नमक, काली मिर्च का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

- 1-2 मिनट तक चलाते हुए भूनें फिर गैस बंद करके तुरंत ही गरमागरम हक्का नुडल्स टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

No comments:

Post a Comment