गेहू का आटा – 90 ग्राम
दूध – 1/4 कप
ब्राउन शुगर – 1/2 कप
बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
बेकिंग पाउडर – 1 1/4 चम्मच
नारियल – 1/2 कप (कद्दूकस किया हुआ)
इलायची पाउडर – 1 चम्मच
वैनिला एसेंस – 1 चम्मच
घी – 1/2 कप
जायफल पाउडर – 1/2 चम्मच
नारियल का पानी – 1 चम्मच
विधि:-
★ गेहू का आटा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर एक बाउल में छान लीजिये.
★ अब आटे में इलायची पाउडर, जायफल पाउडर, कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल कर मिलाये.
★ अब एक और बाउल में घी और ब्राउन शुगर डाल कर अछि तरह फेट लीजिये. अब उसमे वैनिला एसेंस डाल कर मिलाये. अब फिर से फेट लीजिये. उसके बाद दूध और नारियल का पानी डाल कर फेट लीजिये.
★ अब घी मिश्रण में आटा मिश्रण डालकर मिलाये. मिश्रण गाड़ा लग रहा है तो थोड़ा और दूध डाल कर मिलाये.
★ अब केक बाउल में मैदा छिड़क कर आटा मिश्रण उसमे डाले और केक बाउल को ओवन में रख कर 180 डि . से पर 15 मिनट तक बेक कीजिये. घी नारियल केक तैयार.
No comments:
Post a Comment