grah 1 3

ss

Saturday, 3 June 2017

सूजी और बेसन के लड्डू

सूजी ओर बेसन के लड्डू-

बेसन – 1 1/2 कप (Gram flour)
घी – 1/2 कप (Ghee)
रवा – 4 Table spoon (Semolina)
चीनी – 3 /4 कप (Sugar)
इलायची पाउडर – T spoon (Cardamom powder)
बादाम – 10 – 15 (Almond)
पिसता – 10 (Pista)

विधि:-

★ चीनी न ज्यादा बारीक़ और न ज्यादा दरदरा बस 1 मिनट मिक्सी से पीसिये. बादाम और पिस्ता को बारीक़ काट लीजिये.

★ अब कड़ाई में बेसन डाल कर भून कर निकाल लीजिये. अब उसी कड़ाई में रवा डाल कर भून कर निकाल लीजिये.

★ अब उसी कड़ाई में बेसन और रवा डाल कर 2 मिनट तक भुने. उसके बाद घी डाल कर अछि सुगंद आने तक भुने. अब चीनी, इलायची पाउडर, बादाम, पिस्ता डाल कर अछि तरह मिलाये. अब गैस बन्द कर लीजिये.

★ अब उस मिश्रण से गोल गोल लड्डू तैयार कर लीजिये. रवा बेसन लड्डू तैयार.

No comments:

Post a Comment